
Written by
Report प्रधान संपादक
मजदूरी करने वाला युवक जहरखुरानी का शिकार
फतेहपुर चैरासी, उन्नाव।
दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाला युवक अपने घर वापस आते समय जहरखुरानो का शिकार हो गया। बांगरमऊ क्षेत्र के गांव सह सराय निवासी हबीब का पुत्र अतीक दिल्ली में रहकर काम करता था। बुधवार को अतीक बस से घर आ रहा था। रास्ते में किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया और उसके पास से दो पंखे, फोन,नकदी आदि उड़ा ले गए। बस कंडक्टर ने गुरुवार को उसे काली मिट्टी पर उतार दिया जिसे आस पास के लोगों ने सी एच सी में भर्ती कराया।





















