
Written by
Report प्रधान संपादक
फतेहपुर चौरासी
मां-बेटे की मौत से हर आंख रही नम
फतेहपुर चौरासी शकूराबाद निवासी शिवम तीन बहनों के बीच इकलौता था। शनिवार को वह पत्नी, मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर गया था। रविवार रात नौ बजे उसकी पिता अशोक से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि सुबह नौ बजे तक घर पहुंच जाएंगे। पिता अशोक परिवार की राह देख रही रहा था कि सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस ने फोन पर उसे पत्नी व बेटे शिवम की हादसे में मौत की खबर दी। इस पर अशोक कुछ देर के लिए सुधबुध खो बैठे। अन्य स्वजन ने संभाला और शिकोहाबाद के लिए लेकर चले गए। शिवम व उसकी मां सरलेश बेहद मिलनसार थे। दोनों की मौत की जानकारी पर मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मां-बेटे की हादसे में मौत से हर आंख नम हो गई। सभी देर रात तक दोनों के शव गांव आने का इंतजार करते रहे।
रिपोर्ट RPS समाचार