
बांगरमऊ उन्नाव
बौद्ध पर्यटन स्थल ग्राम नेवल में आज अपना दल एस द्वारा राजर्षी छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने साहू जी के चित्र पर पुष्प चढा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दल के मंडल उपाध्यक्ष अमरेश पटेल ने साहू जी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहू जी महाराज ने 1894 से कोल्हापुर नरेश के रूप में शासन को संभाला। इन्होंने शिक्षा की अलग जगाते हुए गरीब पिछड़ों को आरक्षण एवं छात्रावास की स्थापना की और आरक्षण के जनक कहलाए । उन्होंने बताया कि साहू जी महाराज ने सभी वर्गों के लिए मुफ्त प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य करने की शुरुआत की । गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। देवदासी प्रथा को समाप्त किया तथा अंतर जाति विवाह की भी पुरजोर वकालत की। साहू जी महाराज ने वैदिक विद्यालयों की स्थापना की। जिससे सभी वर्गों के विद्यार्थियों को शास्त्रों का ज्ञान एवं संस्कृत शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने अपने 28 वर्ष के शासनकाल में सभी शोषितो वंचितों की हिफाजत की। उन्होंने एक न्याय प्रिय शासन के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल तथा संचालन कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। जयंती को जिला महासचिव सुधांशु कटियार व ओमकार मौर्य तथा सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने भी संबोधित किया। मुख्य रूप से जिला सचिव कुंवर पाल आर्य, जोन अध्यक्ष विनोद कटियार, जिला सचिव युवा मंच अमन शर्मा, आनंद अर्कवंशी, बेचेलाल दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच बंसीलाल अर्कवंशी, महेश गुप्ता,अनिल गौतम, सतीश कटियार,जगन्नाथ प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जमीर खान