
बालामऊ, रायबरेली पैसेंजर और आगरा इंटरसिटी 25 जून तक निरस्त
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर काम के चलते तीन प्रमुख ट्रेनों सहित 13 गाडियों को निरस्त किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। सोनिक और मगरवारा के पास रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार और बुधवार को गार्डर रखने का काम किया गया जाएगा। रेलवे ने बालामऊ और कानपुर के बीच चलने वाली 54335, 54336 पैसेंजर ट्रेन को 23 से 25 जून तक निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार रायबरेली और कानपुर के बीच चलने वाली 54153 पैसेंजर को 23 से 26 जून के बीच और 54154 को 22 से 25 जून के बीच निरस्त कर दिया। इसके अलावा लखनऊ-आगरा इंटरसिटी 12179 और 12180 के रूट को छोटा किया गया है। अब यह ट्रेन 25 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक संचालित होगी। स्टेशन मास्टर सुधांशु मोहन ने बताया कि मंडल कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार कि ट्रेनें 25 जून तक निरस्त की गईं हैं।