ZTE AxonPad होगा 12 अप्रैल को लॉन्च, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस लीक,चीनी टेक दिग्गज ZTE ने कंफर्म किया है

Listen to this article
चीनी टेक दिग्गज ZTE ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही एक नया टैबलेट लेकर आने वाली है। ZTE AxonPad के नाम वाला आगामी टैबलेट 12 अप्रैल को 1:30 बजे चीनी बाजार में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने AxonPad के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा करते हुए एक फोटो भी शेयर की है। यहां हम आपको ZTE AxonPad के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ZTE के अनुसार, ZTE AxonPad में स्क्रीन के चारों ओर एक समान बेजेल्स हैं। टैबलेट के ऊपर और नीचे एंटीना लाइन्स से कंफर्म होता है कि यह मैटल का बना हुआ है। AxonPad में आगे और पीछे एक-एक कैमरे और चार स्पीकर दिए गए हैं। यह टैबलेट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से चार्ज होता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो AxonPad टैबलेट MyOS पर चलता है। यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। हालांकि यह साफ नहीं है कि वाई-फाई ओनली वर्जन होगा भी या नहीं। ZTE द्वारा शेयर की गई फोटो में एक कीबोर्ड और स्टाइलस भी दिया गया है। हालांकि इसे अलग से बेचा जाएगा।

ZTE Blade V41 Vita 5G
ZTE ने बीते साल दिसंबर में ZTE Blade V41 Vita 5G को लॉन्च किया था। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ZTE Blade V41 Vita में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन 22.5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड कस्टम MyOS 12 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो फोन स्टारी ब्लैक कलर में उपलब्ध है। लॉन्च के वक्त ZTE Blade V41 Vita की कीमत 340 डॉलर (लगभग 27,978 रुपये) थी।