
Written by
Report प्रधान संपादक
लक्ष्मण जी ने किया मेघनाध का वध | रामायण महाएपिसोड
मेघनाद अपने पिता रावण के पास जाता है और बताता है विभीषण के कारण आज उसका यज्ञ अपूर्ण रह गया। वह रावण से कहता है कि जिस प्रकार विभीषण को मारने के लिये उसके द्वारा चलाये गये यमास्त्र को लक्ष्मण ने तेजहीन किया, उससे ऐसा आभास होता है कि वह कोई मानव नहीं, अवतार है। रावण मेघनाद के बदले सुर से क्रोधित होता है और उसे कायर कहता है। मेघनाद भी नाराज होता है और कहता है कि वह कायरतावश नहीं बल्कि पुत्रधर्म का निर्वाह करते हुए उ…