परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
बांगरमऊ उन्नाव
नगर के सुभाष इंटर कॉलेज के सभागार में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की एक बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को वर्तमान में चल रही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सुचारु संचालन हेतु निर्देश प्रदान किए गए तथा मुख्य बिंदु कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का भौतिक जीर्णोद्धार एवं भौतिक परिवेश आकर्षक बनाने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान के साथ बैठक कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों से निष्ठा पूर्वक अपने कार्य क्षेत्र में कुशल दायित्व निर्वहन करने एवं सार्थक परिणाम प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा की एक नयी छवि समाज में परिलक्षित करने हेतु निर्देश दिए गए , उनके द्वारा भी शिक्षकों को कायाकल्प योजना एवं विद्यालयों में प्राप्त कम्पोजिट धनराशि का आवश्यकतानुसार शासनादेश के क्रम में समुचित उपभोग करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने भी शिक्षकों को कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों की सूची व प्रस्ताव ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु बात कही गई ताकि समयान्तर्गत शासन की बहुआयामी योजना को पूर्ण किया जा सके । बैठक में सेविना दीक्षित, सुभाष चंद्र , संजय कुमार , संदीप कुमार , अजय पाल व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राम सिंह एवं जिला सह संयोजक (पुरानी पेंशन ) रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट-मोहित मिश्रा