निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ किया गया।

Listen to this article

निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ किया गया।

       रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)
नौनिहाल देश के भविष्य हैं इनको आप पूरी क्षमता के साथ पढ़ाइए, क्योंकि बच्चों की शिक्षा अच्छी होगी तो देश के मान और बढ़ेगा।
उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्षा संगीता सिंह सेंगर ने आज क्षेत्र के ऊगू कस्बा स्थित एक महाविद्यालय में निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार स्कूली शिक्षा में सुधार के लिये बहुत बड़े पैमाने पर योजनाएं इसीलिए संचालित मर रही है, ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरी ईमानदारी के साथ सभी लोग  बच्चों को पढ़ाये, जिससे आप और आपके विद्यालय का नाम बच्चे रोशन करें।खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में      जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक तकनीकी रूप से बच्चों को पढ़ाने के तरीके सीख रहे हैं।नवीन शैक्षिक उपागमों की समक्ष व व्यापक मूल्यांकन की अवधारणा को समझते हुए उसका अपने शिक्षण में शिक्षक उपयोग करेंगे, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष कयामुद्दीन खाँ ने जिला पंचायत अध्यक्षा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। शिक्षक संघ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण का प्रतीक चिन्ह मुख्य अतिथि को भेट किया गया। इस मौके पर संतोष मिश्रा, रणविजय सिंह, प्रधान अवधेश लोधी, जिला पंचायत सदस्य प्रेम कुमार,भाजपा नेता रणधीर सिंह, संजय सिंह, कुलदीप विमल, संकुल प्राभारी सुधीर कुमार, संजय वर्मा, आशीष त्रिपाठी,रज्जू प्रसाद, शिवप्रताप आदि सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित रहीं।

विज्ञापन बॉक्स