
UP में ही लूट गई यूपी पुलिस, वो भी रोड साइड लुटेरों से.. देखते रह गए सभी.. जांच के लिए लगानी पड़ी SOG
उन्नाव
लूट की यह वारदात PAC की 38वीं बटालियन अलीगढ़ में तैनात सिपाही अमन चौधरी और उनके साथी सिपाही पंकज के साथ हुई. दोनों सिपाही उन्नाव के फतेहपुर चौरासी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. घटना उस वक्त हुई जब वे देर रात टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे.
उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस इलाके में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. फतेहपुर चौरासी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आए PAC के सिपाही से सरेराह लूट की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि जब सिपाही मोबाइल चला रहा था तभी तीन अज्ञात बदमाश अचानक आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
लूट की यह वारदात PAC की 38वीं बटालियन अलीगढ़ में तैनात सिपाही अमन चौधरी और उनके साथी सिपाही पंकज के साथ हुई. दोनों सिपाही उन्नाव के फतेहपुर चौरासी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. घटना उस वक्त हुई जब वे देर रात टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे.
मोबाइल लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित सिपाही का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए SOG और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जब वर्दीधारी ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.।
रिपोर्ट RPS समाचार