
बलदेव में खोली जिम का लेखराज प्रश्न ने किया फीता काट कर उद्घाटन
बलदेव /मथुरा
अवैरनी निवासी अतुल पहलवान उर्फ भोला पहलवान के द्वारा बलदेव में तेहरिया कॉम्प्लेक्स में नयी जिम खोली गई , जिसका उद्घाटन अवैरनी प्रधान लेखराज सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया !
चौधरी लेखराज प्रधान ने बताया कि भोला पहलवान आगरा मंडल में 180 kg चेस्ट भार में विजेता है और कई वार प्रदेश स्तर कर बोड़ी बिल्डिंग में विजेता रहे है ,उन्होंने युवाओ के लिए अपने सेहत के प्रति जागरूकता का कदम उठाया है, और युवा जो नशे की और भाग रहे है इस कदम को देखकर पहलवानी की और आगे बढ़ेंगे क्योंकि मल्ल विद्या ही ब्रज की कला है, ब्रज के राजा दाऊजी महाराज मल्ल विद्या के ज्ञानी थे !
कार्यकम में मा० शोभरण सिंह , वेदप्रकाश जी ,नीरज चौधरी जी , कौशल सिकरवार जी, भोला सिकरवार जी , सुदीप बंसल जी , अजीत पहलवान जी , अध्यापक राजेश जी , ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष अंकित तेहरिया जी , गब्बर पहलवान जी , माधव तेहरिया जी, राहुल वैदिक व दर्जनों पहलवान व युवा साथी रहे!