
घरेलू विवाद में हुआ बड़ा खुलासा: औरास में पति के काले धंधे की पत्नी ने खोली पोल, 9 ड्रम में मिला डीजल-पेट्रोल का जखीरा
उन्नाव
औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पति-पत्नी के विवाद में पहुंची पुलिस के सामने महिला ने पति के अवैध डीजल-पेट्रोल कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस जांच में घर के पीछे से 300 लीटर पेट्रोल और 190 लीटर डीजल बरामद हुआ।
कैसे हुआ खुलासा?
अदौरा गांव निवासी नूरहसन अक्सर अपनी पत्नी अमीना के साथ मारपीट करता था।
शनिवार को मारपीट के बाद अमीना ने डायल 112 पर पुलिस बुला ली।पुलिस पति-पत्नी के बीच सुलह कराने पहुंची थी, तभी अमीना ने बताया कि उसका पति चोरी का डीजल-पेट्रोल खरीदकर बेचता है।
मौके पर पहुंची पुलिस को क्या मिला?
थानाध्यक्ष भवन सिंह मौर्य ने तुरंत घर के अहाते की जांच करवाई।वहां 9 ड्रम में भरा 300 लीटर पेट्रोल और 190 लीटर डीजल बरामद हुआ।
क्या बताया आरोपी नूरहसन ने?
नूरहसन ने कबूल किया कि वह करीब 10 साल से यह धंधा कर रहा है।वह हरदोई-लखनऊ हाईवे पर रुकने वाले ट्रक व टैंकर चालकों से सस्ता तेल खरीदता था और गांव में बेचता था।
कानूनी कार्रवाई:
हसनगंज पूर्ति निरीक्षक दिनेश यादव की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पूर्ति विभाग पर भी उठे सवाल ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे के आस-पास कई गांवों में ऐसा अवैध कारोबार चल रहा है।
पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद थे लेकिन सवाल पूछने पर चुप्पी साध गए।
जिला पूर्ति अधिकारी राजबहादुर सिंह ने फोन रिसीव तक नहीं किया।
रिपोर्ट गिरीश त्रिपाठी