
अयोध्या
45 किलो शुद्ध सोने से चमक रहा अयोध्या का राम मंदिर, कीमत जान होंगे हैरान
अयोध्या के राम मंदिर में 45 किलोग्राम शुद्ध सोने का उपयोग कर भगवान राम के दरबार का भव्य निर्माण किया गया है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह सोना मुख्य रूप से मंदिर के द्वारों और सिंहासन पर लगा है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये है. हालांकि मंदिर का मुख्य ढांचा पूरा हो चुका है, अन्य सुविधाओं का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होगा.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब तक 45 किलोग्राम शुद्ध सोने का उपयोग किया जा चुका है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है.
राम मंदिर में लगा 50 करोड़ रुपये का सोना
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस सोने का अनुमानित मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. यह सोना मुख्य रूप से मंदिर के भूतल के दरवाजों और भगवान राम के सिंहासन को सजाने में इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शेषावतार मंदिर में अभी भी सोने का कार्य चल रहा है.
संग्रहालय, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का काम बाकी
मंदिर का मुख्य ढांचा अब लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन संग्रहालय, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस जैसे अन्य हिस्सों का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है और इसके दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भक्तों के लिए इस पवित्र स्थल के दर्शन की प्रक्रिया को नियंत्रित रूप से प्रारंभ किया जा रहा है. फिलहाल केवल सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए पास नि:शुल्क जारी किए जाएंगे.
रिपोर्ट RPS समाचार