बृहस्पतिवार, 30अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल,

Listen to this article

 

https://youtu.be/mpkqyzqBmgg

ज्यो0- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

बृहस्पतिवार, 30अप्रैल 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल,

इण्डिया के लिए वैशाख पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: सप्तमी – 14:39 तक सूर्योदय: 05:41 सूर्यास्त: 18:56 नक्षत्र: पुष्य – 25:53 तक योग: शूल – 20:10 तक सूर्य राशि: मेष चन्द्र राशि: कर्क अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 10:07 – 11:00 15:22 – 16:15 वर्ज्य: 09:59 – 11:34 राहुकाल: 13:57 – 15:35 गुलिक काल: 09:02 – 10:40 यमगण्ड: 05:45 – 07:23 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:52 – 12:45 अमृत काल: 19:31 – 21:07 चन्द्रोदय: 11:17 चन्द्रास्त: 25:28 सूर्य नक्षत्र: भरणी द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: ग्रीष्म वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: वसन्त हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: वैशाख – अमांत वैशाख – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: वणिज – 14:39 तक द्वितीय करण: विष्टि – 26:07 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष-आज का दिन आपके लिए अनुकूल दिख रहा है। काफी समय से बिगड़े हुए कार्यो में सुधार हो सकता है। लंबी यात्रा से परहेज करें।

बृष-आज बुजुर्गों का सम्मान करें । लोहा खरीदना लाभदायक होगा शिवजी की पूजा आराधना करने के बाद घर से निकले सब शुभ होगा।

मिथुन– आज आपको कोर्ट कचहरी जाना पड़ सकता है । शत्रुओ से आपका अहित हो सकता है सावधानी बनाएं रखे।

कर्क– आज धार्मिक कार्यों में आपका धन अधिक खर्च हो सकता हैं ।अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें। दिन अनुकूल रहेगा।

सिंह– आज क्रोध पर नियन्त्रण रखें लम्बी यात्रा से परहेज करें । चोट लगने की सम्भावना है वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें।

कन्या– आज ज्यादा पैसे लगाकर कुछ खरीदने का मन बना रहे हो फिलहाल उसे टालने की कोशिश करें हनुमान जी की पूजा आराधना करने के पश्चात घर से बाहर निकले दिन उत्तम होगा

तुला– आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी असावधानी हानिकारक साबित हो सकती है। शिवजी की पूजा आराधना करके घर से बाहर निकले लाभ मिलेगा।

वृश्चिक– आज दौड़ भाग भरा दिन रहेगा अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है अपना धन संभाल कर रखें व्यर्थ नष्ट हो सकता है।

धनु– आज इष्ट मित्रों से विवाद की संभावना है। सावधानी बनाए रखें धार्मिक कार्यो में आपको शामिल होने के अवसर दिख रहे हैं।

मकर– आज सोना चांदी खरीदने के लिए दिन शुभ है किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में शामिल होना पड़ सकता है।

कुम्भ– आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि काफी समय से सोचे हुए कार्य आज पूरे कर सकते हैं

मीन– आज राजनीतिक व्यक्तियों से पूरी तरह से सावधानी बनाकर रखें , वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें चोट चपेट की आशंका बनी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स