मंगलवार, 24मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

मंगलवार, 24मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

 

https://youtu.be/DZSsvc9UXfs

 

ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

इण्डिया के लिए चैत्र पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: अमावस्या – 14:57 तक सूर्योदय: 06:20 सूर्यास्त: 18:35
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद – 28:19 तक
योग: शुक्ल – 14:44 तक सूर्य राशि: मीन चन्द्र राशि: मीन अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 08:49 – 09:38 23:16 – 24:03 वर्ज्य: 12:09 – 13:56 राहुकाल: 15:29 – 17:00 गुलिक काल: 12:27 – 13:58 यमगण्ड: 09:26 – 10:57 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:03 – 12:52 अमृत काल: 22:56 – 24:44 चन्द्रोदय: 06:31 चन्द्रास्त: 18:36 सूर्य नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1941 विकारी चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत चैत्र – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2076 परिधावी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: नाग – 14:57 तक द्वितीय करण: किंस्तुघ्न – 28:12 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है व धन खर्च भी करना पड़ सकता है किसी मित्र या संबंधी के संदर्भ में । क्रोध पर नियंत्रण रखे दिन उत्तम कहा जा सकता है कुछ खरीदने का इरादा हो तो ज्यादा पैसे लगाकर मत खरीदें।

वृषभ – आज पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में आपका धन अधिक खर्च हो सकता है बहते हुए पानी में सोच समझ कर निकले किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका दिख रही है शिवजी की पूजा आराधना करें दिन उत्तम होगा।

मिथुन– आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो तो बिल्कुल ना करें क्योंकि दिन अनुकूल नहीं कहा जा सकता है आपके शत्रु आपके कार्यों में अवरोध पैदा कर सकते हैं हनुमान जी की पूजा आराधना करें उत्तम होगा

कर्क – आज वाहन चलाते समय पूर्ण सावधानी बनाए रखें लापरवाही बिल्कुल ना करें किसी प्रकार का नुकसान का सामना करना पड़ सकता है या वाहन आपका छतिग्रस्त हो सकता है

सिंह– आज व्यापारी वर्ग के लिए दिन काफी अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि प्रतिष्ठान पर काफी भीड़ रहेगी और मुनाफा भी अच्छा हो सकता है राजनीतिक व्यक्तियों को पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कन्या– आज विद्यार्थी वर्ग को सावधानी बनाकर रखनी होगी विद्यालय में किसी तरह की दिक्कत पैदा हो सकती है या आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है।

तुला – आज आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है मानसिक रूप से कुछ परेशान होना भी पड़ सकता है लेकिन अपने क्रोध को नियंत्रित रखें नहीं तो आपका कुछ नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक – आज महिला वर्ग के लिए दिन काफी कठिन कहा जा सकता है पूरी तरह से सावधानी बनाए रखें पति से विवाद की आशंका है या किसी मित्र से विवाद हो सकता है अपना धन संभाल के रखें चोरी जा सकता है या फिर खो सकता है।

धनु – आज मौज शौक के पीछे आपका धन अधिक मात्रा में खर्च हो सकता है पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में आपको शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है।

मकर – आज लोहा खरीदने का इरादा हो तो दिन काफी अच्छा कहा जा सकता है आपके पड़ोसी किसी तरह की दिक्कत पैदा करने का काम कर सकते हैं। सावधान रहिएगा अपनी सभी वस्तुओं को संभाल कर रखें चोरी जा सकती हैं या खो सकती है।

कुंभ – आज आपको दौड़ भाग अधिक करनी पड़ सकती है। निजी कार्यों के पीछे या फिर अपने किसी सहयोगी के पीछे अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें दोपहर के बाद आपका स्वास्थ डगमगा सकता है ध्यान देने की जरूरत समझे।

मीन– आज पूरी तरह से आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा पत्नी और संतान से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती हैं कुछ खरीदने का इरादा हो आज के दिन बिल्कुल ना खरीदें अन्य किसी महिला से भी विवाद की स्थिति बन सकती है सावधान रहें ।

विज्ञापन बॉक्स