8 मार्च 2020 का राशिफल व पंचांग

Listen to this article

ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

रविवार,8 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

इण्डिया के लिएफाल्गुन पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: चतुर्दशी – 27:03 तक सूर्योदय: 06:38 सूर्यास्त: 18:25 नक्षत्र: अश्लेशा – 06:52 तक क्षय नक्षत्र: मघा – 28:10 तक SFBC q योग: सुकर्मा – 21:12 तक सूर्य राशि: कुम्भ चन्द्र राशि: कर्क – 06:52 तक अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 16:48 – 17:35 वर्ज्य: 17:31 – 18:56 राहुकाल: 16:54 – 18:22 गुलिक काल: 15:27 – 16:54 यमगण्ड: 12:32 – 13:59 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:09 – 12:55 अमृत काल: 26:02 – 27:27चन्द्रोदय: 16:57 चन्द्रास्त: 30:29 सूर्य नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: शिशिर हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1941 विकारी चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत फाल्गुन – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2076 परिधावी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: गर – 16:50 तक द्वितीय करण: वणिज – 27:03 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज अपने भेदों को गुप्त रखें कोई भी नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो वह सभी को जाहिर ना करें वाहन खरीदने का मन बना रहे हो दोपहर के बाद खरीदें दिन अनुकूल होगा

वृषभ – आज कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं सुबह सूर्य निकलने से 2 घंटे के अंदर लंबी यात्रा मजबूरी में करनी पड़ेगी वाहन चलाते समय सावधानी बनाए रखें पशुओं से बचकर रहने की आवश्यकता है

मिथुन– आज आपके परिवार में कलह होने की संभावना है क्रोध पर नियंत्रण रखें खर्चे में हाथ संभाल कर रखें सोना चांदी वस्त्र आभूषण आदि खरीदने में आपका पैसा खर्च हो सकता है।

कर्क – आज सोच समझ कर कोई भी निर्णय लें क्योंकि कोई आज आपको बहका सकता है बहकावे में आकर कोई भी अनैतिक कार्य कर सकते हैं जिसकी वजह से आपको परेशान होना पड़ेगा

सिंह– आज वाहन खरीदने का दिन अनुकूल है काफी समय से खरीदने की इच्छा रख रहे थे तो आज अवश्य खरीद ले राजनीतिक व्यक्तियों के लिए दिन काफी कठिनाइयों से भरा रह सकता है सावधानी बनाए रखें।

कन्या– आज कोई भी लंबी यात्रा करने से परहेज करें यदि अत्यावश्यक हो छोटे बच्चों को या पशुओं को कुछ मीठा खिलाने के उपरांत यात्रा करें आपके घर में कुछ मांगलिक कार्य होने के योग दिख रहे हैं।

तुला – आज का समय आपके लिए काफी अनुकूल कहा जा सकता है काफी समय से आपका स्वास्थ्य बिगड़ा चल रहा था आज सुधार में आना शुरू हो जाएगा फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है हनुमानजी की पूजा आराधना में रुची रखें उत्तम होगा।

वृश्चिक – आज नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को अपने सीनियर अधिकारी से सावधानी बनाकर रखनी होगी क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी दस्तावेज पर दस्तखत करते समय सावधानी बनाए रखें तभी दिन अनुकूल रह सकता है।

धनु – आज लोहे से संबंधित कोई वस्तु खरीदने का शुभ मुहूर्त नहीं है लंबी यात्रा से परहेज करें अपना धन संभाल कर रखें खो सकता है या चोरी जा सकता है पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखे दिन उत्तम होगा।

मकर – आज अपने बच्चों का ध्यान रखें बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है सावधानी बनाए रखें किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए आप जा रहे हैं आपना धन संभाल कर रखें चोरी जा सकता है या फिर हो सकता है पूर्ण सावधानी बनाए रखें।

कुंभ – आज पति पत्नी में तू तू मैं मैं हो सकती है सावधानी बनाए रखें लंबी यात्रा से परहेज करें अनावश्यक वस्तुओं में पैसा ना फंसाए दक्षिण या पूर्व दिशा की यात्रा पूर्ण सावधानी से करें।

मीन– आज महिला वर्ग को विशेष लाभ का दिन कहा जा सकता है राजनीति करने वाले व्यक्ति किसी से अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए कठिनाइयों से भरा दिन कहा जा सकता है सावधानी बनाकर रखें

विज्ञापन बॉक्स