आखिर कहां है दिल्ली हिंसा में गोलियां चलाने वाला शाहरुख, सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस
दिल्ली हिंसा में शाहरुख नाम के एक सख्स ने पुलिस और भीड़ पर 8 राउंड गोलियां चलाई थीं। उनसे तो एक पुलिसवाले के सीने पर पिस्तौल तक तान दी। पहले ऐसी खबर सामने आ रही थी कि जिस दिन हिंसा में शाहरुख ने गोलियां चलाई थीं, उसी शाम को उसे पकड़ लिया गया था, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने इस पर अपनी सफाई दी है कि शाहरुख अभी भी फरार है।

हाइलाइट्स:
- दिल्ली हिंसा में शाहरुख नाम के शख्स ने पुलिस और भीड़ पर 8 राउंड गोलियां चलाई थीं
- एक पुलिस वाले के सीने पर पिस्तौल तानते हुए उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई
- पहले खबर आई थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब पुलिस कह रही है कि वह फरार है
- पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने दिन तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सका