जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद भी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते रहे
बांगरमऊ उन्नाव।
एक ओर जहाँ भारी ठंड को देखते हुए उन्नाव जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद करने के आदेश दिए । वहीं बांगरमऊ का अनोखा विद्यालय आरडीएस (RDS) विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक खोलकर अधिकारियों को मुंह चिढाता रहा । लेकिन अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ राजेश कटियार के कान में जूं तक नहीं रेंगी । जबकि बीआरसी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है । लेकिन सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर अक्सर ये निजी विद्यालय चर्चा में रहता है । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद भी RDS स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते रहे । आपको बताते चलें कि अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखना इस विद्यालय की आदत बन चुकी है । जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी RDS स्कूल में अवकाश नहीं हुआ और नन्हे मुन्ने बच्चे ठण्ड से सिकुड़ते नज़र आये । इस तरह लगातार जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ।