यातायात पुलिस नें जी आई सी के छात्रों को बताए सड़क सुरक्षा के नियम
उन्नाव।
पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में, यातायात प्रभारी उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह, यातायात प्रभारी अरविंद पाण्डे, समन्वयकों डॉ आशीष श्रीवास्तव व डॉ मनीष सिंह सेंगर ने मां सरस्वती का पूजन कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया। एच सी पी राजेश सिंह ने बच्चों को चौराहों पर स्थापित निर्देशांकों की विस्तृत जानकारी देते हुए साइकिल ट्रैक पर साइकिल चलाने और फुटपाथ पर पैदल चलने एवं रेलवे क्रासिंग पर दाएं बाएं देख कर बैरियर खुलने के बाद ही पार करने की सलाह दी। प्रभारी अरविंद पांडेय ने सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बच्चों को बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस दोपहिया वाहन न चलाने का संदेश दिया। प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने मुखर होकर भाग लिया और यातायात व सड़क सुरक्षा पर आधारित ज्यादातर प्रश्नों के सही उत्तर दिए। बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देकर विभागीय जनों ने संतुष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष सिंह सेंगर और डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने यातायात विभाग की पूरी टीम के प्रति आभार जताते हुए बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग और जागरूक होने का संदेश दिया। विभाग से मो. मुजीब, आदित्य दुबे, ताजदार हुसैन सहित कॉलेज परिवार से विनय दीक्षित, बजरंग लाल, महेंद्र सिंह, प्रवीण वर्मा, उदित आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।