जनपद में चलाया गया ग्राहक जनसम्पर्क अभियान:
उन्नाव।

प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी
एल0डी0एम0 श्री पी0के0 आनन्द ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन आज 10 बजे पूर्वाह्न से होटल मैस्कॉट इन गदन खेरा चैराहा लखनऊ कानपुर रोड उन्नाव, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हित धारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदायों, किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था। ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमस्वनिधि, NULM] , पीएमईजीपी, सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, कृषि अवसंरचना विकास कोष, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित किया गया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रमोद कुमार आनन्द ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी। कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना से लाभ प्राप्त ग्राहक उपस्थित हुए ।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मेले के अंतर्गत तकरीबन 2200 लोगों को कुल 104 करोड़ की ऋण स्वीकृति एवं 2400 ग्राहकों को बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सदर पंकज गुप्ता जी, उपायुक्त मनरेगा चंद्रशेखर, महाप्रबन्धक बैंक ऑफ इंडिया अमिताभ बनर्जी, बैंक ऑफ इंडिया कानपुर जोन के आँचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी , उपआँचलिक प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह ,बैंक ऑफ इंडिया के अन्य अधिकारी एवं अन्य बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।