बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिया

Listen to this article

बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिया

प्रयागराज – रात करीब दस बजे सहसों में खुली शराब की शॉप से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिया। बुधवार रात हुई घटना की खबर मिलते ही फोर्स के साथ एसपी गंगापार मौके पर पहुंचे गए। देर रात तक अधिकारी छानबीन में जुटे रहे।

देर रात तक चला चेकिंग अभियान

सहसो में दीपक जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान हैं। बताते हैं कि बुधवार रात करीब दस बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। इस बीच एक बाइक से पहुंचे दो लुटेरे दुकान के बाहर फायरिंग करते हुए अंदर घुस गए। उन्हें देख दुकानदार दहशत में आ गया। गल्ले में रखा सारा पैसा बटोर कर लुटेरे धमकी देते हुए भागने लगे। बदमाश दुकान के बाहर निकले तो दीपक शोर मचाने लगा। यह देख लुटेरे फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। खबर मिलते ही सरायइनायत इंस्पेक्टर एके पांडेय व एसपी गंगापार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गये। देर रात तक लुटेरों की तलाश में पुलिस काम्बिंग करती रही। खबर लिखे जाने तक लुटेरे पकड़े नहीं जा सके थे और न ही पुलिस को घटना की तहरीर मिली थी।
करीब एक लाख 70 हजार रुपये की लूट बताई जा रही है।