
मंगलवार,24 नवम्बर 2020 का पञ्चाङ्ग ,
इण्डिया के लिए कार्तिक पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: दशमी – 26:42 तक सूर्योदय: 06:51 सूर्यास्त: 17:25 नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद – 15:32 तक योग: वज्र – 30:46 तक सूर्य राशि: वृश्चिक चन्द्र राशि: कुम्भ – 08:53 तक
अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 09:00 – 09:42 22:47 – 23:41 वर्ज्य: 26:16 – 28:03 राहुकाल: 14:44 – 16:02 गुलिक काल: 12:08 – 13:26 यमगण्ड: 09:32 – 10:50 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:47 – 12:29 अमृत काल: कोई नहीं चन्द्रोदय: 14:16 चन्द्रास्त: 26:15 सूर्य नक्षत्र: अनुराधा द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: हेमन्त वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: शरद हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: कार्तिक – अमांत कार्तिक – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2077 प्रथम करण: तैतिल – 13:34 तक द्वितीय करण: गर – 26:42 तक
रघुनाथ प्रसाद शास्त्री के साथ ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें 9453 555 111 पर रात के 10 बजे से 12बजे तक निशुल्क
मेष – आज आपको अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण मानसिक बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सार्वजनिक रूप में मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें। स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज के मामले में सावधानी रखें।
वृषभ – आपका आज का दिन लाभ से भरा होगा। शारीरिक और मानसिक रुप से आज आप काफी स्वस्थ रहेगें तथा पूरा वक्त ताजगी का अनुभव करेंगे। आप अपनी कलात्मकता और सृजनात्मकता का उपयोग कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में योजना बना सकेंगे और धन लाभ होने की भी संभावना है। परिवार के साथ आपका समय आनंदपूर्ण बीतेगा।
मिथुन -आज आप वाणी और व्यवहार में सावधानी रखें। आपकी बातचीत से कोई गलतफहमी न हो, उसका ध्यान रखें। सेहत का ध्यान रखें, आंखों में तकलीफ हो सकती है। आज खर्च का दिन है। मानसिक चिंता बनी रहेगी।
कर्क – आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होगा मेरे विचार से नौकरी और व्यवसाय में अनुकूल परिस्थितियां होंगी। धन लाभ होने की संभावना है। विशेषकर स्त्री मित्रों से लाभ होगा। दोस्तों के साथ प्रवास तथा पर्यटन पर जा सकते हैं। प्रिय व्यक्ति के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
सिंह -आज आप अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे, ज्योतिष गणना के अनुसार व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी बौद्धिक प्रतिभा दिखेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं।
कन्या – आपका आज का दिन आनंददायक बीतेगा। आर्थिक लाभ होगा तथा विदेश में रहनेवाले सगे-सम्बंधियों के समाचार मिलेगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें । धार्मिक कार्य या धार्मिक यात्रा के पीछे खर्च करेगें। भाई-बहनों से लाभ होने की संभावना है।
तुला आज आपको किसी भी नए काम का आरंभ नहीं करने की सलाह हैं। अपनी वाणी और व्यवहार को नियंत्रण में रखें अन्यथा गलतफहमी हो सकती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है। दोस्त के रूप में छिपे हुए आपके शत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ का पूरा ख्याल रखें।
वृश्चिक -आप आज के दिन को पूरी तरह से आमोद-प्रमोद में बिताना पसंद करेगें। अपने दैनिक कार्यों से मुक्त होकर अपने लिए थोड़ा समय निकाल सकेंगे। मित्रों के बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा और प्रवास पर जा सकते हैं। उत्तम भोजन मिलेगा और नए वस्त्राभूषण प्राप्त होगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें ।
धनु -आपका आज का दिन शुभ साबित होगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश कीर्ति तथा आनंद की प्राप्ति होगी। कुटुंबीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं पर विजय मिलेगी।
मकर – आज आप मानसिक रूप से काफी अशांत और असमंजस में रहेंगे। आपको सलाह हैं कि आज आप कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें। भाग्य आज आपके साथ नहीं रहेगा जिससे आपको काफी निराशा का अनुभव होगा। संतान के विषय में चिंतित रहेंगें। घर में बुजुर्गों की तबीयत खराब हो सकती है।
कुंभ – आज आपको आर्थिक मामलों और लेन-देन के मुद्दों में सचेत रहने की सलाह है। विवाद से बचे अन्यथा परिवार के सदस्यों के साथ कलह के अवसर आएंगे। खाने-पीने में सावधानी रखें वरना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
मीन -आज का दिन महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ है। विचारों में दृढ़ता रहेगी, कार्य अच्छी तरह से पूरे होंगे। सृजनात्मक और कलात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। दोस्तों या परिवारजनों के साथ किसी प्रवास पर जा सकते हैं।