केंद्र सरकार ने जारी कीं Unlock 2.0 की गाइडलाइंस, इन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

Listen to this article

केंद्र सरकार ने जारी कीं Unlock 2.0 की गाइडलाइंस, इन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने अनलॉक-2.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अलावा निम्न कार्यों को छोड़कर सभी कार्यों की मंजूरी दे दी गई है। सभी जगहों पर 31 जुलाई 2020 तक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा। सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।मेट्रे सेवाएं बंद रहेंगी।सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें बंद रहेंगी।सभी तरह के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से बंद रहेंगे।