लाॅक डाउन से जनपद के दिहाड़ी मजदूर, पथ विक्रेताओं ठेला, खोमचा, फेरीदारों, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार आदि का व्यवसाय बंद होने की दशा में आर्थिक सहायता

Listen to this article

 

लाॅक डाउन से जनपद के दिहाड़ी मजदूर, पथ विक्रेताओं ठेला, खोमचा, फेरीदारों, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार आदि का व्यवसाय बंद होने की दशा में आर्थिक सहायता

कुल शहरी क्षेत्र में4530 और ग्रामीण क्षेत्र में 1906 लोगां को लाभान्वित किया गयाः

रिपोर्ट-गीरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोराना महामारी से बचाव हेतु देश व्यापी लाॅक डाउन चल रहा है। लाॅक डाउन से जनपद के दिहाड़ी मजदूर, पथ विक्रेताओं ठेला, खोमचा, फेरीदारों, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार आदि का व्यवसाय बंद होने से उन्हें आर्थिक समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को सरकार द्वारा रू0 1000/- की धनराशि उन्हें प्रदान की जा रही है। यह सरकार की ओर से एक प्रयास है कि उन्हें अपने जीवनयापन में कठिनाई न हो। उन्होनें बताया कि डीबीटी के माध्यम से ऐसे श्रमिकों को प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये (रू0 1000/-) की धनराशि की दर से उनके खाते में प्रेषित किया गया है।
जनपद के समस्त नगर निकायों एवं नगर पालिका में इस योजना से आज कुल 4530लोगों को लाभान्वित किया गया, जिसमें तहसील सदर उन्नाव के अन्तर्गत 568, गंगाघाट पर कुल 1,521, बांगरमऊ नं0पं0 में 395, फतेहपुर-84 में 106, गंजमुरादाबाद में 300, नं0पं0 पुरवा में 74, नं0पं0 मौरावां में 133, नं0पं0 कुरसत में 73, ऊगू 219, न0पं0 भगवन्तनगर 134, नं0पं0 बीघापुर में 34, नं0पं0 मोहान में 118, नं0पं0 न्योतनी 325, नं0पं0 हैदराबाद 57, नं0पं0 रसूलाबाद 129, दैनिक रूप से कार्य करने वाले मजदूरों को 1000/-(एक हजार रू0) प्रति व्यक्ति को धनराशि वितरित की गई। इसके अलावा अन्य लोग भी लाभान्वित हुए ।
इसी प्रकार जनपद के ग्राम पंचायतों में 1906 लोगों को लाभान्वित किया गया, जिसमें बलाॅक असोहा में 115, औरास 56, बांगरमऊ 168, बीघापुर 150, बिछिया में 110, फतेहपुर चैरासी में 167, गंजमुरादाबाद में 28, हासनगंज 58, हिलौली 160, नवाबगंज 124, मियागंज 125, पुरवा 136, सफीपुर 171, सरोसी 19, सिकन्दरपुर कर्ण 167, सुमेरपुर 150 लोगों को कुल 19,04,000/- (उन्नीस लाख चार हजार रूपये) की धनराशि से लाभान्वित किया गया।