पत्रकार से बदसलूकी पर नजीराबाद इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई
कानपुर-इस संबंध में आईजी रेंज मोहित अग्रवाल से दैनिक जागरण, अमरउजाला, एनबीटी और हिंदुस्तान अखबार के सीनीयर क्राइम रिपोर्टर से बात हुई है उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस विषम परिस्थिति में रात दिन सड़क पर संघर्ष करने वाले पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले थानेदार मनोज रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
एसपी पूर्वी ने भी दिया आश्वासन पत्रकारों के साथ नहीं होगी अभद्रता
कानपुर-लॉक डाउन के दौरान पत्रकारों संग हो रही अभद्रता से नाराज पत्रकार प्रेस क्लब के बाहर शिक्षक पार्क में जमा हुए ,एसएसपी, डीआईजी ने मौके पर एसपी पूर्वी को भेजा उन्होंने आश्वाशन दिया है कि आगे ऐसा नही होगा साथ ही कंट्रोल रूम से जिले के सभी थानों को ये सूचना भी दी गयी है ।।