इंजीनियरिंग छात्र ने एटीएम से रुपया चुराने का किया प्रयास, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

Listen to this article

इंजीनियरिंग छात्र ने एटीएम से रुपया चुराने का किया प्रयास, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर तोड़ी मशीन

     

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

कानपुर
सचेंडी थाना क्षेत्र के एक इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाला छात्र एटीएम से रुपया चुराने का प्रयास किया। गश्त कर रही पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ पर कालेज की दीवार फांदते वक्त गिर गया, जिससे पुलिस ने पकड़ लिया और प्राथमिक इलाज के बाद पूछताछ में जुट गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले इंजीनियरिंग छात्र एटीएम मशीन और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ चुका था। मौके से पुलिस ने ड्रिल मशीन, हथौड़ा, पेचकस व प्लास बरामद किया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भौंती शाखा के बाहर एटीएम बूथ लगा हुआ है। एटीएम बूथ पर देर रात पास के ही इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक करने वाला एक छात्र पहुंचा और एटीएम मशीन से रुपया चोरी करने का प्रयास करने लगा। सबसे पहले उसेन बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर को डैमेज कर दिया। इसके बाद ड्रिल मशीन, हथौड़ा, पेचकस व प्लास की मदद से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। इसी बीच गश्त कर रही पुलिस पहुंच गई और पुलिस को आता देख छात्र संयंत्रों को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।छात्र को भागता देख पुलिस उसके पीछे दौड़ी, पर छात्र इंजीनियरिंग कालेज की दीवार फांदने लगा। हड़बड़ाहट में छात्र कालेज की ऊंची दीवार से नीचे आकर गिर गया और पुलिस ने पकड़ लिया। दीवार से गिरने पर छात्र घायल भी हो गया और पुलिस ने छात्र का प्राथमिकी इलाज कराते हुए थाने में पूछतांछ की। इसके साथ ही कालेज प्रबंधन और परिजनों को भी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि बैंक की ओर से तहरीर मिल गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं बैंक के मैनेजर प्रशांत बाजपेयी ने बताया कि छात्र एटीएम में पड़े करीब 14 लाख रुपए निकालने का प्रयास कर रहा था। बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते डीवीआर हैंग हो गया है। एटीएम इंजीनियर मौके पर पहुंचकर डीवीआर से बैकअप जुटाने का प्रयास कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स