
अखिल भारतीय शिक्षा समागम में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय को मिला आमंत्रण

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली, द्वारा उन्नाव जनपद की शिक्षिका स्नेहिल पांडे को 29 जुलाई को होने वाले एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले समागम में शामिल होने के लिए ईमेल, फोन और व्हाट्सएप द्वारा आमंत्रण आया है।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पूरे देश से जाने-माने शिक्षकों को जोड़ा जा रहा है ।
चुनिंदा शिक्षकों को मिले, इस आमंत्रण में स्नेहिल पांडे का भी नाम है।
जिससे संपूर्ण शिक्षण जगत और समाज में प्रसन्नता की लहर है।

पांडे का कहना है कि उनको नहीं पता था कि उनका नाम इस समागम में सम्मिलित अतिथियों के रूप में सम्मिलित किया जाएगा ।
उनके लिए ये एक सुखद,आश्चर्यजनक अवसर है तथा उन्होंने भी अपना नाम चुने जाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 5 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने जा रहा है ।
जिसको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
जिसमें कुछ चुने हुए शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण भेजा गया है।
जिसमें उत्तर प्रदेश से उन्नाव जनपद, नवाबगंज ब्लॉक की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे भी सम्मिलित हैं ।
नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों और उसके 5 वर्ष के पूरे होने , क्रियान्वयन, परिणाम आदि के हर्षस्वरूप यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ।
जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित चर्चाएं की जाएंगी।



















