
Written by
Report प्रधान संपादक
सांप के काटने से युवती की हालत बिगड़ीः परिजन झाड़-फूंक में समय गंवाते रहे, 2 घंटे बाद अस्पताल पहुंचे
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार शाम एक युवती को सांप ने काट लिया। मंगलू की 25 वर्षीय बेटी रोशनी गांव के बाहर नीम के पेड़ की छांव में बैठी हुई थी। शाम 6 बजे आसपास की लंबी घास से निकले सांप ने उसे काट लिया।
परिजन युवती को तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने में लग गए। करीब 2 घंटे बाद शाम 8 बजे वे रोशनी को सीएचसी बांगरमऊ लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर अशोक वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने रोशनी की हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। चिकित्सकों ने समय पर इलाज न मिलने की वजह से युवती की स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई है।