Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

नकाब पहनकर आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा इनामी आरोपी, गिरफ्तार  

Author Image
Written by
Report प्रधान संपादक

उन्नाव

नकाब पहनकर आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा इनामी आरोपी, गिरफ्तार

Advertisement Box

आठ साल की अनुसूचित जाति की बच्ची से दुकान में अश्लील हरकत करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी नकाब पहनकर शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने कोर्ट जा रहा था। न्यायालय परिसर में दाखिल होते समय गेट के पास सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ साल की बच्ची 27 जून की शाम घर के पास ही दुकान में सामान लेने गई थी। दुकानदार नौशाद ने बच्ची से अश्लील हरकत की थी। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया तो पिता शिकायत लेकर दुकान पहुंचा। इस पर आरोपी ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता की मां की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकला था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी न होने से भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों के लोग घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

एसपी ने आरोपी नौशाद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी भी तैनात की गई थी। गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित तीन टीमें लगाई थीं, लेकिन आरोपी हर बार नकाब पहनकर चकमा देता रहा। सर्विलांस की मदद से पुलिस लगातार उसकी लोकेशन लेती रही। शुक्रवार सुबह आरोपी नौशाद अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था। भनक लगते ही पुलिस सादी वर्दी न्यायालय के आसपास नजर रख रही थी। सुबह करीब 11 बजे आरोपी नकाब पहनकर जैसे ही न्यायालय के गेट नंबर तीन पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया कि इनामी आरोपी के न्यायालय में समर्पण के लिए जाने की सूचना मिली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बताया कि फरार रहने के दौरान जिन लोगों ने उसकी मदद की, उनका भी पता लगाया जा रहा है।

मारपीट में नामजद आरोपी को पकड़ने के बाद दबोचा मुख्य आरोपी

बच्ची के साथ हुई घटना के बाद अलग-अलग संगठनों के लोग पीड़िता के घर पहुंच रहे थे। 29 जून को पीड़िता के घर जा रहे युवक ने नौशाद, उसके पारिवारिक रईस बेग सहित अन्य लोगों पर रास्ते में रोककर मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी रईस पर पहले से आठ मुकदमे दर्ज होने से पुलिस ने उस पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को सर्विलांस की मदद से उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। रईस की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी नौशाद का सुराग लगा तो टीमों ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की लगातार दबिश देने से उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया।

रिपोर्ट ललित कुमार

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने
आज फोकस में

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान
आज फोकस में

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक
आज फोकस में

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
आज फोकस में

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

आज 22जून 2025 का सम्पूर्ण राशिफल
आज फोकस में

आज 22जून 2025 का सम्पूर्ण राशिफल

लखनऊ के गंगागंज मिनी स्टेडियम मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित हुआ योग सेमिनार।
आज फोकस में

लखनऊ के गंगागंज मिनी स्टेडियम मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित हुआ योग सेमिनार।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें