
Written by
Report प्रधान संपादक
आज फिर उन्नाव हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, चार गंभीर रुप से घायल।
आपको बता दें कि उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शेखपुर नरी कट के पास हाईवे पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप और बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी चार की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला।
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सामान्य कराया गया। फिलहाल हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।