
फतेहपुर चौरासी उन्नाव
कालीमिट्टी शिवराजपुर मुख्य मार्ग पर कटान का खतरा बढ़ रहा
गंगा कटान की जद से 65 मीटर शेष, लेखपाल ने मौके पर स्थिति देखकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी है।
आपको बता दें कि गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण कालीमिट्टी शिवराजपुर मुख्य मार्ग के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। पिछले वर्ष बाढ़ आ जाने के कारण हिंदूपुर पुलिया के समीप कटान हुआ था और पुलिया कट रही थी। जिसके बाद राजस्व टीम और लोक निर्माण विभाग की टीम पुलिया को कटने से बचाया था। इस वर्ष शुरुआत में ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई हैं। मंगलवार को लेखपाल अखिलेश द्विवेदी और ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण काटन वाले जगह पर पहुंचे। जहां उन्होंने कटान की स्थिति का जायजा लिया। लेखपाल अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्य मार्ग से कटान महज 65 मीटर की दूरी पर ही बचा है। उच्चाधिकारियों को सूचना दी दी है। वहीं मुख्य मार्ग पर जिस जिस स्थान पर बालू धंस रहीं है वहां लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी बोरियों में बालू भरकर लगा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। बांगरमऊ एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के लिए राजस्व टीम को भेजा गया है।
यदि कट गया मार्ग तो बढ़ेंगी मुसीबतें यदि कालीमिट्टी शिवराजपुर मार्ग कट जाएगा तो कानपुर जाने के लिए लोगों का संपर्क टूट जाएगा। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। वहीं कटरी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के किसान सब्जी की बिक्री करने कानपुर जाते है उनको भी नुकसान झेलना पड़ेगा।
इन गांव के ग्रामीणों को होगी दिक्कत
गांव मन्ना नगर, गड़ाई, हिंदूपुर, दबौली, जाजामऊ एहतमाली, अर्जुनपुर, तोरना, सरहा, भदेहरा सहित काफी गांव के ग्रामीणों को सबसे अधिक दिक्कतें होंगी। वहीं शिक्षकों को भी काफी चक्कर तय करना पड़ेगा। साथ ही आसपास क्षेत्र के लोगों को काफी चक्कर लगाकर कानपुर पहुंचना पड़ेगा और समय भी अधिक लगेगा।
करीब सात वर्ष पूर्व कटी थी पुलिया
2018 में उक्त मार्ग पर बाढ़ आ जाने के कारण हिंदूपुर पुलिया बह गई थी। जिसके बाद पांच साल तक आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लकड़ी का पुल भी बनाया गया था। जिसपर से लोग जान हथेली पर रखकर आबागमन कर रहे थे।
रिपोर्ट RPS समाचार