
Written by
Report प्रधान संपादक
विद्यालय खुलने पर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया , गुरुकुल पद्धति की शिक्षा की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगैन , कस्बा नवाबगंज में इंचार्ज शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने बच्चों का तिलक, फूलमाला, माल्यार्पण आदि के साथ स्वागत किया तथा सभी बच्चों को पहले ही दिन कक्षा में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया ।व स्मार्ट क्लास में तक्षशिला नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों और गुरुकुल प्रणाली की शिक्षा की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई ।
छात्र प्रसन्न मन से विद्यालय आए और क्राफ्ट वर्क की एक्टिविटी के रूप में सभी बच्चों ने स्कूल चलो अभियान , एवं संचारी रोग की रोकथाम की रैली निकालने के साथ ही
स्कूल क्यों आवश्यक है,की थीम पर स्लोगंस भी लिखे। उक्त अवसर पर हर्ष कुमार सहायक शिक्षक एवं नीतू चौहान सहायक शिक्षिका उपस्थितरहे।