अधेड़ का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिला

Listen to this article

 

अधेड़ का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिल

           रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव।
परिजनों द्वारा खोजबीन में एक अधेड़ का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। उसकी मौत को लेकर परिजनों द्वारा मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया जा रहा है।
ब्लॉक गंजमुरादाबाद क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के मजरा डडियन पुरवा निवासी 50 वर्षीय जगदीश पुत्र रामचरण का शव आज गांव के निकट नाला पार हरदोई सीमा अंतर्गत एक बाग में आम के पेड़ से लटका हुआ देखा गया। जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। तथा दी गयी सूचना पर हरदोई जनपद की मल्लावां थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया है।
परिजनों द्वारा बताया गया है कि सभी परिजन एक मांगलिक कार्यक्रम के पूजन हेतु गांव से बाहर एक मंदिर गए हुए थे। घर से वह सुबह ही कही चला गया था। दूरभाष से ग्रामीणों की सूचना पर उन्हें घटना की जानकारी हो सकी। म्रतक का पिछले लंबे समय से मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं था। जिसका घर के लोग इलाज करा रहे थे।
म्रतक के 6 बच्चो में बड़े पुत्र प्रमोद व पुत्री पुष्पा की शादी हो चुकी है। जबकि पुत्री सुषमा की शादी आगामी 20 फरवरी को होनी है जिसके यहाँ देवाई कार्यक्रम में परिजन बाहर गए हुए थे। जबकि विनोद 20 वर्ष,ममता 12 व सीता 10 वर्ष अभी अविवाहित है। बच्चो सहित पत्नी जयदेवी का रो रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन बॉक्स