
मेरठ की मुस्कान से भी आगे निकली, मुजफ्फरनगर की मुस्कान, प्रेमी के लिए अपने ही दो बच्चों को मारा
मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी के साथ भागने की योजना में बाधा बन रहे दो मासूम बच्चों को मां ने ही जहर देकर मार डाला. आरोपी महिला मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके प्रेमी जुनैद की तलाश जारी है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मेरठ की मुस्कान जैसी एक और खौफनाक घटना सामने आई है. भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव में गुरुवार को एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने दो मासूम बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी.
मृत बच्चों में 5 साल का अरहान और 1 साल की इनाया शामिल हैं. दोनों बच्चे अपनी मां मुस्कान के साथ कमरे में सो रहे थे. शुरुआती जानकारी में मुस्कान ने बताया कि जब उसके पति वसीम ने चंडीगढ़ से फोन कर बच्चों का हाल पूछा तो उसने बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बच्चों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था और घर में भी किसी बाहरी व्यक्ति के घुसने के सबूत नहीं मिले. पुलिस को शक हुआ और मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पूछताछ के दौरान मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव खेड़ी फिरोजाबाद के रहने वाले जुनैद से चल रहा था. वह जुनैद के साथ भागना चाहती थी लेकिन बच्चे बाधा बन रहे थे.
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया
इसी वजह से उसने नाश्ते में जहर मिलाकर बच्चों को मार डाला. पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके प्रेमी जुनैद की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा