आईजी तरुण गाबा एवम पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन ( आईएसओ ) प्रमाण पत्र प्राप्त किया
उन्नाव।
तरूण गाबा पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में नवनिर्मित दो हॉल, जिम, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट व नवीनीकृत कैन्टीन (पुलिस कैफे) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकीगण जनपद उन्नाव उपस्थित रहे। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव मे पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन उन्नाव में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा नवचयनित रिक्रूटों से वार्ता कर उन्हें प्रशिक्षण के संबन्ध में ब्रीफ किया गया एवं प्रशिक्षण को अच्छी तरह से लगन के साथ पूर्ण करने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा नवचयनित प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया, ताकि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण वातावरण मिल सके और उनकी शारीरिक एवं मानसिक तैयारियों को उत्तम तरीके से आकार दिया जा सके। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा बैरक की साफ-सफाई, स्नानागार की सुविधाएं, भोजनालय (मैस), भोजन की गुणवत्ता और ग्राउंड पर आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने के संबंध में निर्देश दिये गये एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव, श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ मीटिंग की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान LMS Certification private Ltd. के पदाधिकरी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव रिजर्व पुलिस लाइन को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सेंट्रल पुलिस कैन्टीन, परिवहन शाखा, आर्मरी, ट्रेनिंग, वर्दी स्टोर, बैरेक्स एवं वेलफेयर स्कीम आदि के क्वालिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम स्टैन्डर्ड के अनुरूप पाये जाने पर ISO 9001:2015 CERTIFICATE प्रदान किया गया।