रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्वी मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ उसे धमकाया

Listen to this article

रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्वी मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ उसे धमकाया

 

बांगरमऊ उन्नाव।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगत नगर निवासी गीता मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज मृतका की बहू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आज छठवें दिन क्षेत्र के नानामऊ श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार हो सका।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम जगत नगर निवासी राजाराम मिश्रा की पत्नी गीता मिश्रा 56 वर्ष की बीते 23 नवंबर को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन अगले दिन अंतिम संस्कार हेतु वृद्धा का शव लेकर क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर पहुंचे थे। किंतु तभी अचानक ग्राम प्रधान अल्वी मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। ग्राम प्रधान का आरोप था कि वृद्धा गीता मिश्रा की उसके परिजनों द्वारा जहर देकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लाकर कोतवाली गेट पर रख दिया था और परिजन ग्राम प्रधान अल्वी मिश्रा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गए थे। परिजनों के हंगामा करते देख पुलिस ने शव लदे लोडर को जबरन अंतिम संस्कार हेतु नानामऊ गंगा तट पर भेज दिया था। तब से आज मंगलवार को छठवें दिन तक लावारिस हालत में शव लदा लोडर नानामऊ श्मशान घाट पर खड़ा रहा।
उधर मृतका के परिजन बीते सोमवार को मुख्यमंत्री से पुलिस की शिकायत करने लखनऊ जा पहुंचे थे। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई। आज़ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आज मृतका की बहू सोनी मिश्रा पत्नी कल्लू मिश्रा की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या करने और जान से मार डालने की धमकी देने के तहत ग्राम प्रधान अल्वी मिश्रा और उनके समर्थक शिंपल, आत्म प्रकाश व कल्लू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्वी मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ उसे धमकाया। यह देखकर उसकी सास गीता मिश्रा आ पहुंची। तभी धक्का -मुक्की के दौरान वह गिर पड़ीं और उनके दिमाग की नस फट गई। कानपुर ले जाने पर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सास गीता मिश्रा की मौत हो गई।
रिपोर्ट जमीर खान