आज का राशिफल व पंचांग

Listen to this article

आज शनिवार 18 नवम्बर, 2023 है

विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सूर्योदय :प्रातः 6:22पर होगा
सूर्यास्त :शाम 5:40 पर होगा
कार्तिक, कृष्ण पक्ष तिथि पञ्चमी प्रातः 09:18
तक रहेगी
नक्षत्र उत्तराषाढा – रात्रि12:07 तक रहेगा
योग गण्ड रात्रि 02:18, तक रहेगा
सूर्य : वृश्चिक राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र धनु राशि मे विराजमान रहेंगे :

शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : प्रातः 4:41 से प्रातः 5:32 तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या : प्रातः 5:06से प्रातः 6:22 तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त प्रातः 11:39 से दोपहर12:24 तक रहेगा
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निविध्न संपन्न होगा
अशुभ समय
राहुकाल प्रातः 09:12 से प्रातः 10:36 तक रहेगा
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

आइये जानते हैं आज का सम्पूर्ण राशिफल

सबसे पहले जानते है मेष राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होगा
आज लंबी यात्रा करने का इरादा हो तो फिलहाल यात्रा डाल दें बेहतर होगा पशुओं से पूरी तरह सावधानी बनाये रखें व भरे हुए जल में सोच समझकर प्रवेश करें।

जानते है वृषभ राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आप आर्थिक मामलों में योजना बना सकेंगे और धन लाभ होने की भी संभावना है। परिवार के साथ आपका समय आनंदपूर्ण बीतेगा। आज नए कपड़े व गहने खरीद सकते हैं तथा आमोद-प्रमोद में आपका दिन बीतेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

जानते है मिथुन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज ज्यादा पैसे लगाकर कुछ खरीदना चाह रहे हो तो फिलहाल अपना इरादा बदल दो नहीं तो आपका पैसा कहीं फस सकता है । क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता समझें कार्य बिगड़ते बिगड़ते संभल जाएंगे दिन लाभदायक कहा जा सकता है।

जानते है कर्क राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज बिगड़ते – बिगड़ते कार्य बन जाएंगे चिंता करना उचित नही समय दोपहर के बाद आपके अनुकूल आ जाएगा अपने भेदों को गुप्त रखो पश्चिम दिशा की यात्राएं रद्द रखो जीवनसाथी से विवाद ना करें ।

जानते है सिंह राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में अधिक मात्रा में सफलता मिलेगी बिगड़े हुए कार्य बनते हुए नजर आएंगे । वाहन खरीदना हितकर नहीं होगा। पत्नी अथवा प्रेमिका की वजह से कुछ परेशान होना पड़ सकता है।

जानते है कन्या राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
–आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी के बहकावे में आकर कहीं ज्यादा धन न लगाएं क्योंकि आज आपका धन फसने का योग बना हुआ है पूर्ण सावधानी बनाए रखें

जानते है तुला राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज पत्नी या प्रेमिका से विवाद की स्थिति बन सकती है सावधानी बनाए रखें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन अनुकूल रहेगा।
पूजा पाठ धार्मिक कार्य मे रुची रखे।

जानते है वृश्चिक राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज अपना पाकेट संभाल कर रखें धन चोरी जा सकता है।आपकी सुबह ताजगी पूर्ण रहेगी दिन मिश्रित फलदाई कहा जा सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्राएं करने का प्रयास न करें

जानते है धनु राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज किसी अधिकारी वर्ग से भिड़ना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पूरी तरह से सावधानी बनाए रखे नया वाहन खरीदने का इरादा हो तो फिलहाल बदल दे बेहतर होगा।

जानते है मकर राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज आपके घर में मांगलिक या उत्सविक कार्य हो सकता है अपने परिवार के साथ आज आप खुश रहेंगे लोहा खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

जानते है कुंभ राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
–आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें दिन बेहतर होगा लंबी यात्रा से परहेज कर
धार्मिक कार्य में रूचि रखें।

जानते है अंतिम राशि मीन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
-आज अपने क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें लोहा खरीदने का इरादा हो तो बदल दे बेहतर होगा ,लम्बी यात्रा से परहेज करें ।
क्रोध पर नियंत्रण रखें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क