
आज सोमवार 13 नवम्बर, 2023 है
।
विक्रम सम्वत सर: 2080 नल
शक सम्वत 1945 शोभकृत्
सूर्योदय :प्रातः 6:20पर होगा
सूर्यास्त :शाम 5:41 पर होगा
कार्तिक, कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या दोपहर 2:56 तक रहेगी
नक्षत्र विशाखा रात्रि- 3:23 तक रहेगा
योग
-सौभाग्य – दोपहर 3:23 तक रहेगा
सूर्य :तुला राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र तुला राशि मे विराजमान रहेंगे :
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : प्रातः 4:39 से प्रातः 5:29 तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या : प्रातः 5:04से प्रातः 6:20 तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त : प्रातः11:38 से दोपहर 12:23 तक रहेगा
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निविध्न संपन्न होगा
अशुभ समय
राहुकाल प्रातः 7:45 से प्रातः 9:10 तक रहेगा
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
आइये जानते हैं आज का सम्पूर्ण राशिफल
सबसे पहले जानते है मेष राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होगा
आज महिला वर्ग के लिए दिन महत्वपूर्ण है। परंतु अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन कठिनाइयों से भरा रह सकता है सावधानी बनाए रखें।
जानते है वृषभ राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो दिन अनुकूल नहीं कहा जा सकता है यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो अपने अधिकारी वर्ग से सावधान रहने की जरूरत बनाए रखें यदि राजनीति का कार्य करते हैं तो पूर्ण सावधानी बनाए रखें।
जानते है मिथुन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें अपने स्वास्थ्य पर पूरी तरह से ध्यान रखें क्रोध के वशीभूत होकर अपना नुकसान कर सकते हैं सावधानी बनाए रखें
जानते है कर्क राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज राजनीतिक व्यक्तियों के लिए दिन विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है व्यापारी वर्ग के लिए दिन सामान्य फलदाई है छोटे बच्चों को अपना ध्यान रखने की आवश्यकता है कहीं से गिरकर चोट लग सकती है।
जानते है सिंह राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज अपने पड़ोसियों से भिड़ने की कोशिश ना करें क्योंकि कुछ पड़ोसी आपसे विवाद करने पर तुले हुए हैं। सावधानी बनाए रखें वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें चोट चपेट की आशंका बनी हुई है।
एमएम
जानते है कन्या राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज धार्मिक कार्यों के पीछे आपका धन खर्च हो सकता है लोहे की वस्तुएं खरीदने में भी आपका पैसा खर्च हो सकता है आज अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको अलर्ट रहना होगा सतर्क रहना होगा
जानते है तुला राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज किसी नए कार्य को प्रारंभ करने का इरादा हो फिलहाल अपना इरादा बदल दें क्योंकि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है राजनीति लोगों से पूर्ण सावधानी बनाए रखें।
जानते है वृश्चिक राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई भी कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी या किसी के बहकावे में आकर ना करें पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी अपने बच्चों का ख्याल रखें स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
जानते है धनु राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई नया वाहन खरीदने का इरादा हो अवस्य खरीदें लाभ होगा क्रोध पर काबू रखिएगा दांपत्य जीवन में कलह की स्थिति ना बने इस बात का ध्यान रखें कहीं पैसा लगाना चाहते हैं आज का दिन उत्तम नहीं है।
जानते है मकर राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
आज कोई व्यापार प्रारंभ करने का मन बना रहे हो अवश्य प्रारंभ करें हितकर होगा दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा अपना धन संभाल कर रखें कहीं व्यर्थ में नष्ट हो सकता है या कहीं खर्च हो सकता है।
जानते है कुंभ राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज लंबी यात्रा करने का मन बना रहे हो फिलहाल अपनी यात्रा को रद्द कर दें या फिर छोटे बच्चों को कुछ मीठा खिलाने के पश्चात यात्रा करें आज कोई टूटा फूटा पुराना लोहा खरीदने का मन बना रहे हो तो ना खरीदें नुकसान हो जाएगा।
जानते है अंतिम राशि मीन राशि के जातको का
आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है
– आज पत्नी या ससुराल पक्ष के लोगों से कुछ मनमुटाव हो सकता है सामंजस्य बनाकर रखने की आवश्यकता समझें बेहतर होगा समय की स्थिति सामान्य कही जा सकती है अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें बेहतर होगा।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क