गणतन्त्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की धूम रही

Listen to this article

 

 

 

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की धूम रही

बांगरमऊ ,उन्नाव।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की धूम रही। सरकारी कार्यालयों,  शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया। इस बार क्षेत्र के बेसिक विद्यालयों में भी बच्चों ने राष्ट्रीय पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।

क्षेत्र में गणतन्त्र दिवस के 71वीं वर्ष गाँठ के अवसर पर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर इस पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्र के विकास खण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख निदा परवीन,
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय काली मिट्टी में डी आई जी चंद्र प्रकाश ने सलामी ली व ध्वजारोहण किया ।जहां पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
जवाहर नवोदय विद्यालय राजीव पुरम कालीमिट्टी में प्रधानाचार्य डॉ रमेश बाबू ने ध्वजारोहण किया साथ में अजय कटियार सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के संदर्भ में प्रकाश डाला और बताया संविधान के कर्तव्यों के बारे में। इसी तरह क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया वार्डन सुधा गुप्ता सहित पूरा स्टाफ व मौजूद रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए।पुलिस थाने में थानाध्यक्ष हरिकेश राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में  खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा,फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत कार्यालय मे अध्यक्ष अनिल अवस्थी, ऊगू नगर पंचायत में अध्यक्ष अनुज दीक्षित,सूसूमऊ गाँव में प्रधान राकेश कुश्वाहा, तकिया निगोही में प्रधान श्रीमती आशा पाण्डेय , सैंता में प्रधान फातिमा, शकूराबाद गाँव में प्रधान गंगानारायण, हरदाशपुर गाँव में ग्राम प्रधान राकेश, रुस्तमपुर में प्रधान अनिल कुमार,अहमदाबाद सेननगर गाँव में प्रधान छत्रपाल, दोस्तपुर शिवली प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय,और प्राथमिक विद्यालय छंगा खेड़ा में प्रधान मुलई ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर आशा सिंह बिपिन कुशवाहा रूपाली दास रानू कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।जाजामऊ गैर एहतमाली में  ग्रामप्रधान पुष्पा, पतौली गाँव में प्रधान हसनैन खाँ , खानपुर कुरौली में प्रधान गोविन्द  पाण्डेय , दशहरी गाँव में प्रधान श्रीमती रामश्री ने झण्डारोहण किया, क्षेत्र के विभिन्न  सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवश पर झण्डारोहण किया गया। कस्बे के परिषदीय विद्यालयों में नगर पंचायत के सभासद राधेश्याम बाजपेयी ने ध्वजारोहण किया। बताया जाता है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर चौरासी में कोई शिक्षिका मौजूद न होने पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया।
क्षेत्र के अन्तर्गत भड़सर नौशहरा  गाँव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम में ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने ध्वजा रोहण किया।
इसी तरह इश्वरी खेड़ा में ध्वजारोहण किया गया
इस अवसर पर रंजीत सिंह लक्ष्मी त्रिपाठी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
क्षेत्र के टाँडासातन गाँव स्थित सरकारी विद्यालयों में प्रधान खुशीराम ने झण्डा रोहण किया। काजीपुर कच्छ उच्च प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण हुआ।नगर क्षेत्र सहित क्षेत्र के तमाम शिक्षण  संस्थानों में बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सबसे अधिक आकर्षक कार्यक्रम फतेहपुर चौरासी नगर के राम कुमारी छोटे लाल इंटर कॉलेज में झंडारोहण प्रबंधक रामनरेश के द्वारा करने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा शुरू किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, छात्र छात्राओं ने देशभक्ति संबंधी एकांकी नाटकों की प्रस्तुत की। देश प्रेम से ओतप्रोत नाटकों में मूर्ख बच्चे ,शहीदों के लिए एक बार सलामी दे दो, मां तुझे एक बार सलाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के साथ देशभक्ति गीत और राष्ट्रोत्प्रेरक कार्यक्रमों की झड़ी लगाकर बच्चों वहां आए अभिभावकों और नगर के लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल कृपा शंकर मिश्रा, अरबिंद, शाहिद अली, असद अली, अनिल, सीता, अर्चना, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप बाजपेई आदि लोगों ने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया। प्रबंधक नें सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।उधर जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हरीलाल ने झंडारोहण किया।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वत्रंत पत्रकार

 

विज्ञापन बॉक्स