लोक भवन में यूपी सरकार की चार बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Listen to this article

 

https://youtu.be/yt_Qo2Ba-RI

लोक भवन में यूपी सरकार की चार बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

ACS अवनीश कुमार अवस्थी:
जिलों के बार्डर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा,राशन की व्यवस्था की गई, सभी कोटेदारों ने राशन बांटा, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वितरण, लोगों को दूरी बनाए रखने को कहा, 18 लाख राशन कार्ड पर वितरण हुए, 30 हजार मीट्रिक टन गेंहू वितरित किया, मनरेगा मजदूरों को भी राशन वितरिण, 44 हजार से अधिक मजदूरों को राशन वितरण
60 फीसदी फ्री कार्ड पर वितरण हुआ, राशन की दुकानों पर हैंड सेनेटाइजर रखा गया
बैंक पर पुलिस की व्यवस्था की जाएगी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सेनीटाइजेशन होगा
मंडियों में गेंहू की खरीद की जाएगी, 15 अप्रैल के मंडियों में गेंहू खरीद, हर हाल में मंडियों में गेंहू खरीद होगी, किसानों के लिए सरकार ने दी खुशखबरी 15 अप्रैल से गेंहू खरीद होगी, हर हाल में एक अप्रैल तक सैलरी दी जाएगी
कर्मचारी का कोई पैसा नहीं काटा गया है, लॉकडाइन में 6094 लोगों पर केस हुआ है
ट्रक औऱ छोटे वाहनों को नहीं रोका गया, माल ले जा रहे वाहनों को नहीं रोका, सवारों के ले जाते पाए जाने पर कार्रवाई
प्रधानों,पार्षदों को सावधानियां बताई गई, कैसे मजदूरों को क्वारेंटाइन किया जाना है, सीएम हेल्पलाइन पर संदिग्धों की जानकारी दी
सीएम हेल्पलाइन से खाने का इंतजाम हुआ ,आवश्यक उद्योंगों को चालू कराया जा रहा।

विज्ञापन बॉक्स