
फतेहपुर चौरासी उन्नाव
गौवंश हेतु भूसा दान महोत्सव का आयोजन किया गया फतेहपुर चौरासी में।
क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में मंगलवार को भूसा दान महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। महोत्सव में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कुंतलों भूसा दान दिया। मुख्य अतिथि विधायक एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा किसानों का सम्मान किया गया।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र पंचायत की ग्राम पंचायत अहमदाबाद सेननगर स्थित गौशाला में मंगलवार को भूसा दान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गौशाला में संरक्षित गौवंशों को चारा उपलब्ध कराने के लिए आयोजित महोत्सव में
ग्राम पंचायत के किसान एवं पशुपालक कमलेश पाल, रामबाबू ,विनोद कुमार संतोष कुमार, अनिल आदि द्वारा 50 कुंतल भूसा दान दिया गया। महोत्सव में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा किसानों को धन्यवाद देते हुए इस पुण्य कार्य में शामिल होने हेतु आभार ब्यक्त किया तथा इस प्रक्रिया के प्रति भविष्य में भी सजग रहने का आग्रह किया।
ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद ने क्षेत्र के किसानों एवं पशुपलकों से इस पहल में शामिल होने का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक श्रीकान्त कटियार एवं ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद द्वारा गौवंशो को गुड़ भी खिलाया गया। महोत्सव में विधायक और ब्लॉक द्वारा पशुपालकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिये गये।
वही बांगरमऊ तहसील कार्यरत लेखपाल यज्ञ प्रकाश दीक्षित ने भी मंगलवार को ग्रामपंचायत कठिघरा के प्रधान दीपक यादव के साथ मिलकर ग्रामवासियों को प्रेरित कर ग्राम कठिघरा स्थित गौशाला में 26 कुंतल भूसा दान करवाया। लेखपाल द्वारा किए गए इस कार्य की बांगरमऊ उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सराहना की है।
ग्रामपंचायत अहमदाबाद सेननगर में आयोजित महोत्सव में खण्ड विकास अधिकारी स्वेता त्रिपाठी ग्राम प्रधान सर्वेश कुमारए सचिव अभिनव अवस्थी विवेक कुमार, रामनरेश सिंह, दीपक आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें
रिपोर्ट ललित सिंह