
उन्नाव के भोलाखेड़ा में करीब एक सप्ताह से बिजली गुलः ट्रांसफॉर्मर जलने से सैकड़ों लोग परेशान, विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा
उन्नाव के बांगरमऊ पावर हाउस के फतेहपुर चौरासी फीडर से जुड़े गांव भोलाखेड़ा के आधा गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। दस दिन पहले विद्युत ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने के बाद से गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
43 डिग्री सेल्सियस तापमान में सैकड़ों उपभोक्ता बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। पंखे और कूलर न चलने से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष परेशानी हो रही है। बिजली न होने से मोटरें नहीं चल पा रही हैं, जिससे पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की। रामस्वरूप, श्यामलाल और रामदेव समेत कई ग्रामीणों ने पावर हाउस के अधिकारियों को फोन किया। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला।
विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, ग्रामीण इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं। वे पिछले दस दिनों से यही सुन रहे हैं। अब ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। गांव में अंधेरा, गर्मी और पेयजल संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।