
लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, हज यात्रियों से भरे सऊदी अरबिया एयरलाइंस विमान के पहिये से निकली चिंगारी
लखनऊ
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान के पहिए में आग लगने का मामला सामने आया। विमान में हज यात्री मौजूद थे। टैक्सी-वे की तरफ जाते समय आग लगी। बाएं पहिए में खराबी के कारण यह मामला सामने आया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्लेन के पहिए में आग लगने की खबर है। लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर जाते वक्त सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान के बाएं पहिये से चिंगारी और तेज धुआं उठने लगा। यह विमान जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लौटा था। चिंगारी का पता चलते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी। इसके बाद तुरंत फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी डालकर स्थिति पर काबू पा लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान एसवी 3112 ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस विमान में 242 हज यात्री थे। यह विमान रविवार सुबह करीब 6:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, रन-वे पर लैंडिंग के बाद विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था। तभी इसके बाएं पहिए के पास से धुएं के साथ चिंगारी उठने लगी। यह देख पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी