
गंगा स्नान को गए तीन किशोरों में दो को बचाया गया, जब की तीसरे अभय की दूसरे दिन उतरती हुई मिली लास

फतेहपुर चौरासी उन्नाव
शनिवार सुबह गंगा स्नान के लिए गए तीन किशोरों की मस्ती उस समय मातम में बदल गई जब गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे। स्थानीय लोगों की सतर्कता से दो किशोरों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन एक किशोर अभय गंगा की लहरों में लापता हो गया। रविवार को सरैया घाट से करीब 4 किलोमीटर दूर दुर्गा पुरवा के पास उतारते हुए देखा गया
शिवराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच नाव के माध्यम से शव को बाहर निकलवाया
अभय का शव को देखकर परिजन बेसुध हो गए ।
पुलिस प्रशासन परिजनों की तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
यह घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, जब फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के लवानी गांव निवासी अमन (18) पुत्र संजय तिवारी, अभय (16) पुत्र राजू तिवारी, तथा गंज जलालाबाद, हरदोई निवासी आलोक (18) पुत्र दिनेश कुमार द्विवेदी बाइक से गंगा स्नान के लिए सरैयाघाट, शिवराजपुर (कानपुर) पहुँचे थे।
बताया जा रहा है कि ये तीनों मित्र बीते कुछ दिनों से रोज़ सुबह गंगा स्नान के लिए जाया करते थे। शनिवार को भी वे इसी नियमित कार्यक्रम के तहत घाट पहुँचे, लेकिन इस बार हादसा हो गया।
चौंकाने वाली बात यह भी है कि अभय ने घर में यह नहीं बताया था कि वह गंगा स्नान जा रहा है। उसने घर पर कुछ और कहकर बाहर निकला था, जो अब परिजनों को और विचलित कर रहा है।
अभय का शव मिलने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभय अपने माता-पिता की आँखों का तारा था। अभी हाल ही में उसका 10वीं का परिणाम आया था, जिसमें उसने अच्छे अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई में तेज़, स्वभाव से शांत और अनुशासित अभय को गाँव का हर व्यक्ति पसंद करता था।
गांव में हर व्यक्ति स्तब्ध है, और अभय के माता-पिता विशेषकर उसकी बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के अनुसार अभय न सिर्फ एक होनहार छात्र था, बल्कि बेहद जिम्मेदार और सरल स्वभाव का किशोर था, जो अपने भविष्य को लेकर बेहद गंभीर था।
फिलहाल क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
रिपोर्ट ललित सिंह



















