
Kedarnath Helicopter Crash: बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे थे भक्त, क्या पता था होगा आखिरी सफर;
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम से लौट रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोगों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच हुआ। आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर केदारनाथ यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा था। खराब मौसम के कारण गौरीकुंड से 5 किमी ऊपर यह दुर्घटना हुई। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।
Helicopter Crash:
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम से लौट रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रविवार की सुबह आई इस दुखद खबर ने उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश को झकझाेर दिया। हादसे में सात लोगों के मरने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। पीटीआई के अनुसार इसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है। हेलिकॉप्टर में केदारनाथ के यात्री सवार थे।