
उन्नाव
तीन किशोर गंगा में डूबे दो को बचाया गया एक की तलाश जारी है
आपको बता दें कि उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो किशोरों को बचा लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश देर शाम तक जारी रही।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन किशोर – अमन 18 वर्षीय पुत्र संजय तिवारी और अभय 16वर्षीय पुत्र राजू तिवारी, दोनों निवासी लवानी गांव, तथा आलोक 18 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार द्विवेदी निवासी गंज जलालाबाद मुरादाबाद, हरदोई बाइक से गंगा स्नान के लिए , सरैया घाट शिवराजपुर (कानपुर) पहुँचे थे।
नहाते समय तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अमन और आलोक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अभय की गंगा में डूबने से तलाश जारी है।
आलोक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अमन खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों की मदद से अभय की तलाश की जा रही है।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस नें भी उसे खोजने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार भी वहाँ मौके पर पहुंच गए और संबंधित अधिकारियों से बात कर लापता किशोर को जल्द से जल्द खोज करने के निर्देश दिए लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभय का पता नहीं चल सका था।
रिपोर्ट RPS समाचार