
अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस (12 जून)“ के अवसर पर आई0आई0ए0 सभागार, उन्नाव में गोष्ठी…..
उन्नाव
सहायक श्रमायुक्त एस0एन0 नागेश ने बताया है कि “अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस (12 जून)“ के अवसर पर आई0आई0ए0 सभागार, उन्नाव में गोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री मनीष निगम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अतिरिक्त जिला जज, मा0 न्यायालय, उन्नाव द्वारा किया गया। बाल श्रम के कारण तथा उनके निवारण पर परिचर्चा विभिन्न वक्ताओं द्वारा की गयी। जनपद में बाल श्रम के उन्मूलन की दिशा में बाल श्रम कराने वाले माता-पिता तथा अभिभावकों को संवेदनशील बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद के समस्त कारखानों, दुकानों, ढाबों आदि के सेवायोजकों द्वारा बच्चों से काम कराये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के विषय में सहायक श्रम आयुक्त द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। इस सामाजिक बुराई को दूर कराने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता पर बल दिया गया। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बाल श्रम अधिनियम के उपबन्धों के विषय में अवगत कराते हुये उपस्थित सभी अतिथियों से यह अपेक्षा की गयी कि कहीं भी बाल श्रमिक कार्य करते पाये जाने की स्थिति में, बाल श्रमिक को तुरन्त अवमुक्त कराने की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें, साथ ही साथ कार्य स्थलों पर बाल श्रम निषेध का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। अध्यक्ष, व्यापार मण्डल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा पूर्व से ही व्यापारियों से निरन्तर सम्पर्क कर बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में प्रयास किया जाता रहा है और सदैव इस दिशा में वह कार्य करते रहेंगे। गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि जनपद से बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में निरन्तर प्रयास कर इसे समाप्त किया जायेगा। अन्त में सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव श्री एस0एन0 नागेश, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री निलेश कुमार दीक्षित, श्री इन्दीवर जोशी एवं श्री राधे श्याम सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, उन्नाव श्री संजय कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मण्डल, उन्नाव श्री रजनीकांत श्रीवास्तव, अध्यक्ष, सी0डब्लू0सी0, उन्नाव, ए0डी0पी0आर0ओ0, उन्नाव, ए0एच0टी0, उन्नाव से श्री शैलेश यादव, मो0 आलम, श्री दशरथ राम, एवं सुषमा यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट RPS समाचार