
पाकिस्तान-चीन की उड़ेगी नींद, भारत को जल्द मिले 5th जेनरेशन फाइटर जेट, इसके लिए अंदर ही अंदर चल रही तैयारी
अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) भारत के 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के लिए इंजन बनाने की दौड़ में शामिल होना चाहती है।
नई दिल्ली
अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) भारत के 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के लिए इंजन बनाने की दौड़ में शामिल होना चाहती है। जीई के चेयरमैन और सीईओ CEO) लैरी कल्प ने ET को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत, जीई के लिए नागरिक और रक्षा दोनों तरह के एयरोस्पेस कारोबार के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। लैरी कल्प ने कहा, ‘हम इसमें बहुत रुचि रखते हैं।’ इसके लिए उन्होंने स्वदेशी तेजस विमान के लिए 404 इंजन बनाने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत मजबूत संबंध हैं। इसलिए जीई यहां है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
5वीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान पंख देने की तैयारी
पिछले महीने ही भारत ने 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान को तेजी से बनाने की योजना का ऐलान किया था। यह घोषणा पाकिस्तान के खिलाफ चले ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिनों बाद आई थी। स्वाभाविक तौर पर इस विमान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, इसका शक्तिशाली इंजन होगा। इसे बनाने के लिए भारत किसी विदेशी कंपनी के साथ मिलकर काम कर सकता है। माना जा रहा है कि इस काम के लिए जीई को सफ्रान (Safran) और रॉल्स रॉयस (Rolls-Royce) जैसी कंपनियों से टक्कर मिलेगी।
रिपोर्ट RPS समाचार