
Written by
Report प्रधान संपादक
उन्नाव
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
औरास में एक युवक की एचटी लाइन पर केबिल फेंकते समय करंट लगने से मौत हो गई। विकास, जो अपने नाना के घर मांगलिक कार्यक्रम में आया था, अचानक करंट की चपेट में आ गया। रिश्तेदारों ने उसे लखनऊ इलाज
औरास। ननिहाल आया युवक की शुक्रवार शाम एचटी लाइन पर केबिल फेंकते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने अभी तक पुलिस में घटना की सूचना नहीं दी है। हरदोई थाना कासिमपुर के छतनखेड़ा गांव के रहने वाले नन्हकू का अठारह वर्षीय बेटा विकास चार दिन पहले औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ोवा गांव अपने नाना बाबू के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में आया था। शुक्रवार दोपहर बाद वह गांव के पास से निकली एचटी लाइन पर केबिल को दूसरी तरफ ले जाने के लिए फेंका था। केबिल लाइन पर गिरते ही विकास करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
रिपोर्ट RPS समाचार