बी आर सी केंद्र पर शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया

Listen to this article

 

 

बी आर सी केंद्र पर शिक्षक उन्नयन गोष्ठी
का आयोजन किया गया

उन्नाव

 

क्षेत्र की बी आर सी हफीजा बाद मेंबी एस ए की उपस्थिति में शिक्षकों से संवाद विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन पर चर्चा की गई।गोष्ठी को संबोधित करते हुए बी एस ए प्रदीप कुमार पांडेय ने शिक्षकों से समय से स्कूल पहुँचने और मनोयोग से पढ़ाने की बात कही। वहीँ खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा ने भी बच्चों के भविष्य को सुधारने की बात कही।इसअवसर पर मिठ्ठू खेड़ा स्कूल के शिक्षा मित्र श्याम किशोर की बीमारी  हुई मौत पर शिक्षकों द्वारा एकत्र की गई एक लाख ग्यारह हजार चार सौ पचास रुपये की सहायता धनराशि उनकी पत्नी को बी एस ए द्वारा दी गई। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कयामुद्दीन ने अपनी कार्यकारिणी भी घोषित की जिसमे शिव प्रताप सिंह ,उमेश कुमार मौर्य तथा विवेक शुक्ला व् मारग्रेट चुव को उपाध्यक्ष तथा रज्जू प्रसाद को मंत्री नियुक्त किया है।इस मौके पर रानू कुमार,संजय, परुषोत्तम यादव,कुलदीप, रफीक खां आदि, मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

विज्ञापन बॉक्स