पंजाब नेशनल बैंक कालीमिट्टी उन्नाव की शाखा में काफी समय से प्रिंटर मशीन खराब  है उपभोक्ताओं को  हो रही भारी  दिक्कत 

Listen to this article

पंजाब नेशनल बैंक कालीमिट्टी उन्नाव की शाखा में काफी समय से प्रिंटर मशीन खराब  है उपभोक्ताओं को  हो रही भारी  दिक्कत 

उन्नाव
पंजाब नेशनल बैंक कालीमिट्टी उन्नाव की शाखा में काफी समय से प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक शाखा कालीमिट्टी में करीब 5 से 6 महीने से प्रिंटर मशीन खराब है। खाताधारकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । उनकी कॉपी अपडेट नहीं हो पाती है जिसकी वजह से वह बार-बार शाखा जाते हैं और कापी को अपडेट करने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनकी कॉपी अपडेट नहीं हो पाती इस संदर्भ में जब बैंक कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने इस बात का कोई सही जवाब नहीं दिया और अभद्रतापूर्ण बात करने लगे

विज्ञापन बॉक्स