उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की विनम्र व आत्मिक श्रद्धांजलि ।
लखनऊ।

प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ हजरतगंज( जीपीओ पार्क) में भारत रत्न ,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मिक व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरदार पटेल की जयंती को” राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है ,इस अवसर पर उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी ।
श्री मौर्य ने कहा स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व
उप प्रधानमंत्री ,सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे।उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और देश के आजाद होने के बाद स्वतंत्र गणराज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । वे सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने विराट गणराज्य की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाई ।अपनी सूझबूझ से रियासतों को देश में विलय कराया ।,उनका स्वर्णिम योगदान भारतीय इतिहास में अमिट रहेगा।